मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदाः देशभक्ति का जज्बा जगाने का प्रयास, शिक्षक ने की सामूहिक राष्ट्रगान की पहल

लोगों में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए हरदा के शिक्षक ने एक अनोखी पहल की है. जिसके चलते वे हर रोज शहर में अलग अलग जगह जाकर लोगों राष्ट्रगान गाते है और सभी को इसके लिे प्रेरित करते है.

राष्ट्रगान के दौरान बच्चे

By

Published : Feb 10, 2019, 2:37 PM IST

हरदा। जिले के शिक्षक ने युवाओं और अन्य लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए अभियान छेड़ दिया है. इसके तहत सप्ताह में एक दिन शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों को एकत्रित कर सामूहिक राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के लिए प्रेरित किया जाता है. वहीं इस अभियान में बच्चों और अन्य लोगों का उत्साह देखते ही बनता है.


शासकीय नगर पालिका स्कूल के अध्यापक मुकेश मुरलिया अपने युवा साथियों और परिवार के साथ मिलकर हर हफ्ते अलग-अलग दिन अलग-अलग जगहों पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाते हैं, जिसके लिए मास्टरजी अपना छोटा सा माइक भी लाते हैं. अध्यापक मुकेश मुरलिया से प्रभावित होकर अब अन्य लोग भी उनसे जुड़ने लगे हैं. शहर के नेहरू स्टेडियम, मिडिल स्कूल ग्राउंड, वृन्दावन नगर कालोनी, बृज धाम कालोनी जगहों पर वे अलग अलग दिन गायन करते हैं.

राष्ट्रगान के दौरान बच्चे


शिक्षक मुकेश मुरलिया ने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों के मन में राष्ट्र भाव पैदा करना है. साथ ही ऐसा करने से लोगों में देशभक्ति से ओतप्रोत गान कंठस्थ हो जाए. तभी हम देश सर्वोच्च शक्ति के रूप में स्थापित हो पाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details