हरदा। वन विभाग ने जिले के सभी वनग्रामों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वनवासियों को जागरुक किया जा रहा है. गांवों में लोगों के पास आवागमन के पर्याप्त साधन ना होने के चलते मोबाइल बाजार के माध्यम से जरुरी सामान बांटा गया.
मोबाइल बाजार से राशन वितरण कलेक्टर और एसपी ने वनग्रामों में पहुंचकर उन्हें मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी समझाइश दी. किसी ग्रामीण की तबीयत खराब होने पर उसे तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराने को कहा गया है.
कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, डीएफओ लालजी मिश्रा ने ग्राम डोंगरा पंचायत, महुखाल, कायरी के ग्रामवासियों को राशन बांटा. 50 आदिवासी परिवार को मिर्ची, हल्दी, पांच किलो आटा, एक किलो दाल, लाल मिर्ची, हल्दी धनिया के पैकेट, एक किलो प्याज, एक किलो आलू के अलग-अलग पैकेट बनाकर वितरण किए गए. साथ ही व्यापारियों से चर्चा कर फारेस्ट की गाड़ियों से रोजाना कुछ गांवों में रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति करने के निर्देश भी दिये.
SDM अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि, वनपरिक्षेत्र के कुछ गांवों में वहां के लोगों के पास आवागमन के साधनों की कमी है. जिसके चलते उन्हें आसपास के गांवों तक आ पाना मुश्किल होता है. जिसके चलते कलेक्टर और एसपी ने वहां पहुंचकर वनवासियों का हाल जान उन्हें भोजन सामग्री के पैकेट वितरित किए.