मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठंड ने बढ़ाई हरदा के किसानों की चिंता, चने की फसल हो रही खराब - farmers of harda

गिरते पारे से बढ़ी ठंड के सितम से अब आमजन के साथ-साथ रबी फसलें भी प्रभावित होने लगी हैं. हरदा जिले में बीते पांच दिनों से लगातार पड़ रही ठंड का चने की फसल पर प्रभाव दिखने लगा है. तेज ठंड से पाले की आशंका बढ़ गई है. वहीं किसानों का कहना है कि जल्द ही मौसम में सुधार नहीं हुआ तो चने का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा.

gram crop is getting spoiled due to severe cold in harda
बारिश के बाद अब ठंड ने बढ़ाई किसानों कि चिंता

By

Published : Dec 31, 2019, 11:33 PM IST

हरदा। जिले में औसत से अधिक बारिश होने के बाद अब ठंड रबी की फसलों पर कहर बरपा रही है. जिले में किसानों ने रबी सीजन में करीब 30 हजार हेक्टेयर में चने की बोवनी की हैं. किसानों को इस सीजन में बेहतर उत्पादन की उम्मीद जागी थी, लेकिन अब ठंड से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. तेज ठंड के कारण खेतों में चने की फसल खराब होने लगी हैं. ठंडी से अब आने वाले दिनों में पाला पड़ने की आशंका है.

बारिश के बाद अब ठंड ने बढ़ाई किसानों कि चिंता
तेज ठंड से एक ओर चने की फसल प्रभावित हो रही है तो वहीं किसानों का मानना है कि तेज ठंड से गेंहू की फसल को फायदा हो रहा है. साथ ही भारी ओस से गेंहू में चमक बढ़ेगी. वहीं किसानों ने कहा कि तेज ठंड से चने के फूल झड़ रहे हैं, जिससे पौधे में फल नहीं लगेगा, जिससे उत्पादन भी कम होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details