मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार को गोपाल भार्गव की चेतावनी, 'आग से न खेलों, अंजाम बुरा होगा'

हरदा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पांच निकाय अध्यक्षों को हटाए जाने की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार जो फैसले कर रही है वह सही नहीं हैं, जनता से चुन गए जनप्रतिनिधियों को इस तरह से नहीं हटाया जा सकता.

gopal bhargava
गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Jan 9, 2020, 2:05 PM IST

हरदा। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल सहित तीन अन्य निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कार्यकाल पूरा होने के कुछ दिनों पहले ही हटाये जाने पर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. भार्गव ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि वह जनता से चुने हुए प्रतिनिधियों को हटा कर क्या सिद्ध करना चाहती है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस तरह के काम करके प्रदेश सरकार आग से खेल रही है.

गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष

गोपाल भार्गव ने कहा कि जनता से चुने जनप्रतिनिधियों को कमलनाथ सरकार लगातार निशाना बना रही है. जो जनप्रतिनिधि भारी बहुमत से चुनाव जीतकर आए थे उन्हें उनके कार्यकाल के चंद दिन पहले ही गलत आरोप लगाकर पद से केवल इसलिए हटाया जा रहा है कि ताकि वह आगे चुनाव न लड़ पाए.

राज्य सरकार को हटा दिया जाए तो कैसा लगेगा ?
नेता प्रतिपक्ष ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आग के साथ न खेले और इस तरह से लोकतंत्र की हत्या न करे. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार को इसी तरह से हटा दिया जाए तब कैसा लगेगा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार अगर यहीं नहीं रुकी तो वो दिल्ली जाकर मामले की शिकायत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details