हरदा। जिले की टिमरनी पुलिस ने सोमवार को लॉकडाउन के दौरान स्थानीय तहसील कार्यालय के पास जुआ खेलते चार जुआरियों को धर दबोचा है. जब पुलिस नगर के मुख्य मार्ग से इन जुआरियों को थाने ला रही थी, इस दौरान पुलिस के भय से जुआरी कहते चल रहे थे 'जुआ खेलना पाप है, पुलिस हमारी बाप है,' जिसके बाद जुआरियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई - जिले की टिमरनी पुलिस
हरदा जिले में टिमरनी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद जुआरियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान तहसील कार्यालय के पास हमीद खान के मकान के पास 4 जुआरियों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, उन्हें पकड़ा और 1150 रुपए नकद और ताश के पत्ते जब्त किए गए. यह सभी लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुआ खेल रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं रखे थे. पकड़े गए जुआरियों में इस्माइल खान, हमीद खान, अमन बोरासी और रमेश हैं.
इस मामले को लेकर टिमरनी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों को पुलिस वाहन में लाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पाता. इसके चलते उन्हें मौके से थाने तक पैदल लाया गया.