हरदा। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार नहीं गिराएंगी. लेकिन कमलनाथ सरकार अपने कुकर्मो और अंतरकलह से खुद ही गिर जाएगी. उन्होंने कही कि सीएम कमलनाथ को प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है.
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना, सीएम को नहीं है जनता की चिंता - harda news
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ को प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है.यह सरकार अपने कुकर्मो और अंतरकलह से खुद ही गिर जाएगी.
उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के आपसी कलह से प्रदेश के सभी विकास कार्य ठप्प हो गए हैं. प्रदेश की जनता को नुकसान हो रहा है. इस बात को लेकर हम चिंतित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आई है. लेकिन न तो मुख्यमंत्री और न ही कोई मंत्री जनता के हाल जानने पहुंचा है. इससे प्रतीत होता है कि न ही मुख्यमंत्री और न उनके किसी मंत्री को जनता का ख्याल है.
बता दें कि पूर्व राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता माहेश्वरी मांगलिक भवन में आयोजित वैश्य महासम्मेलन के संभागीय चिंतन बैठक में शामिल होने हरदा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैश्य बंधुओं में सुरक्षा का भाव जागृत करने की सख्त आवश्यकता है.