हरदा। नगर पालिका परिषद की कार्यशैली को लेकर कांग्रस ने कई संगीन आरोप लगाए हैं.कांग्रेस का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन की रूचि जन सुविधा के बजाय शहर बेचने वाले हो अनावश्यक वस्तुओं को खरीदने में अधिक दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से नगर पालिका की आर्थिक स्थिति दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही है. पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहन बिश्नोई ने आरोप लगाया कि बस स्टैंड के आस पास के भूखंडों के बिक्री की नीलामी की तैयारी नगर पालिका के द्वारा की जा रही है. जबकि पूर्व में भी नगरपालिका के द्वारा यहां पर प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कांग्रेस के विरोध व टीएलसी के डायरेक्शन के कारण नगर पालिका को अपने कदम वापस खींचने पड़े थे. उनका कहना है कि यदि इस स्थान पर निर्माण कार्य होता है तो शहर में आने वाले सालों में बाढ़ का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाएगा. लिहाजा इस बात की जानकारी होने के बाद भी यहां के भूखंडों को भेजना समझ से परे है.