हरदा।दिवाली को लेकर खाद्य विभाग द्वारा जिले की मिठाइयों की दुकानों में सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है. आज खाद्य विभाग और एसडीएम ने मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए मावा और मिठाई के सैंपल लिए हैं. नागरिकों को गुणवत्ता युक्त मिठाइयां और मावा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई है.
दिवाली से पहले खाद्य विभाग हुआ सख्त, दो मिष्ठान भंडार पर की गई छापेमारी
दिवाली त्योहार के आते ही खाद्य विभाग और एसडीएम ने मिठाइयों की दुकानों में सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को टीम ने दो मिष्ठान भंडार पर छापामार कार्रवाई करते हुए मिठाई के सैंपल लिए हैं.
खाद्य विभाग और एसडीएम ने हरदा के घंटा घर चौक के पास गोयल मिष्ठान भंडार और परशुराम चौक के पास राजस्थान मिष्ठान भंडार से सैंपल जांच में लिए हैं. एसडीम ने बताया कि पिछले एक महीने से मिठाई दुकानों सहित अन्य दुकानों से सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए गोयल मिष्ठान से 8 किलो मावा जब्त किया है. गोयल मिष्ठान भंडार पर रखी मिठाइयों में एक्सपायरी डेट न लिखे जाने को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित व्यापारी को सभी दुकानों की एक्सपायरी डेट लिखने के भी निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि फिलहाल कलेक्टर के निर्देश पर जिले के दो प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया गया है. त्योहारों के सीजन में नागरिकों को अमानक स्तर की वस्तुएं न मिले. इसको लेकर यह कार्रवाई की गई है.