मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेयर हॉउस में हुई गड़बड़ी, जांच के लिए पहुंची फ्लाइंग स्कॉट - Kheda Ware House

वेयर हॉउस में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर फ्लाइंग स्कॉट की दो सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची, जहां गोदामों में स्टॉक का मिलान कर जांच शुरू की गई.

flying-scott-investigation
फ्लाइंग स्कॉट की जांच पड़ताल

By

Published : Jan 6, 2021, 1:03 PM IST

हरदा। हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले खेड़ा गांव में बने वेयर हॉउसिंग कार्पोरेशन के गोदामों में अनियमितता पाई गई. चने में मिट्टी और कंकड़ पाए जाने की शिकायत के बाद वेयर हॉउस कार्पोरेशन भोपाल की फ्लाइंग स्कॉट की दो सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान टीम ने गोदामों में स्टॉक का मिलान कर जांच शुरू की. कार्रवाई करते वक्त जांच दल ने खेड़ा वेयर हॉउस के गोदाम नम्बर-25 और 26 को सील कर दिया है. हालांकि, वेयर हॉउस के शाखा प्रबंधक अवकाश पर है. वहीं नए प्रबंधक ने मंगलवार को ज्वॉइन किया.

शिकायत में बताया गया कि वेयर हॉउस के गोदामों में करीब 100 से अधिक बोरों में मिलावट किया गया चना शाखा प्रबंधक ने रखा है. इतना ही नहीं करोड़ों रुपये के अनाज सहित कई प्रकार की अनियमितता हुई है, जिसकी शिकायत कांग्रेस नेताओं ने पहले ही कर दी थी. फिलहाल इसकी जांच जारी है.

वेयर हॉउस में हुई गड़बड़ी

इधर नए शाखा प्रबंधक संदीप बिसरिया ने बताया कि उनके द्वारा आज ही ज्वॉइन किया गया है, लेकिन उनके आने के पहले ही भोपाल से आई टीम गोदामों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details