मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा जिले में बाढ़ जैसे हालात , कलेक्टर ने दिये सुरक्षा के निर्देश - नगर परिषद्

हरदा जिले की टिमरनी तहसील में तेज बारिश के कारण कई कालोनियां जलमग्न हो गई है, जिसके कारण यहां के हालात बाढ़ जैसे हो गए है. जिसके चलते कलेक्टर एस विश्वनाथन ने सुरक्षा के निर्देश जारी किए है.

कलेक्टर ने दिये सुरक्षा के निर्देश

By

Published : Sep 7, 2019, 12:46 PM IST

हरदा। जिले में तेज बारिश के चलते कई नदियां उफान पर आ गई हैं, जिससे जिले की तहसील टिमरनी मुख्यालय में कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई है. जिससे कारण यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए है. वहीं कलेक्टर एस विश्वनाथन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिये हैं और साथ ही बच्चों को सुरक्षित घरों में भिजवाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए है.

हरदा जिले में बाढ़ जैसे हालात
वहीं जिले की अमृत गंगा कालोनी,विट्टल नगर,न्यू मार्केट, इतवारा बाजार,मंडी रोड, तहसील कार्यालय सहित अन्य स्थानों की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है व साथ ही अमृत गंगा कॉलोनी के कई घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी भर गया है. साथ ही कुछ हॉस्टलों में भी पानी आने की वजह से उन्हें भी खाली कराया जा रहा है. बता दें कि जिले में अब तक 1145 मिलीमीटर वर्षों दर्ज हो चुकी है, जबकि जिले की सामान्य बारिश 1261 मिलीमीटर है. जिसके कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले में हुई तेज बारिश की वजह से कई घरों, दुकानों और जिले की कई सड़के जलमग्न हो गई हैं. जिसमें सबसे बड़ी लापरवाही नगर परिषद की सामने आई है. वही नगर परिषद् ने सालों पुराने नालों की चौड़ाई को कम कर पक्का निर्माण कर दिया है, जिसके चलते पानी की निकासी न होने की वजह से यह स्थिति सामने आई है और लोगो का आक्रोश देखा जा सकता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details