हरदा जिले में बाढ़ जैसे हालात , कलेक्टर ने दिये सुरक्षा के निर्देश - नगर परिषद्
हरदा जिले की टिमरनी तहसील में तेज बारिश के कारण कई कालोनियां जलमग्न हो गई है, जिसके कारण यहां के हालात बाढ़ जैसे हो गए है. जिसके चलते कलेक्टर एस विश्वनाथन ने सुरक्षा के निर्देश जारी किए है.
कलेक्टर ने दिये सुरक्षा के निर्देश
हरदा। जिले में तेज बारिश के चलते कई नदियां उफान पर आ गई हैं, जिससे जिले की तहसील टिमरनी मुख्यालय में कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई है. जिससे कारण यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए है. वहीं कलेक्टर एस विश्वनाथन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिये हैं और साथ ही बच्चों को सुरक्षित घरों में भिजवाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए है.