मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: आफत बनकर आई बारिश से पानी-पानी हुआ शहर, राहत शिविर पहुंचाए गए तीन सौ लोग

शनिवार की सुबह आफत बनकर आई बारिश से हरदा का टिमरनी जलमग्न हो गया. वार्ड, सड़कें, मुख्य चौराहे, घर सभी जगह पानी भर गया. वहीं टिमरनी नदी भी उफान पर है. ऐसे हालातों में नदी किनारे बसे 3 सौ लोगों को राहत शिविर लाया गया.

हरदा में बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Sep 7, 2019, 8:52 PM IST

हरदा। जिले के टिमरनी में शनिवार सुबह हुई अचानक बारिश से टिमरनी पानी-पानी हो गया. 6 इंच की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है. नगर के कई वार्ड तालाब में तब्दील हो गए, जिससे सड़कों और घरों में पानी भर चुका है. टिमरनी के स्कूल, गलियां और प्रमुख चौराहों पर पानी ही पानी दिख रहा है.

आफत बनकर आई बारिश से पानी-पानी हुआ शहर,

तीन सौ लोगों को लाया गया राहत शिविर
लोगों का आरोप है कि नालों की चौड़ाई कम करके निकासी मार्ग पर अवैध कब्जा किया गया है, इसी वजह से बाढ़ जैसे हालत निर्मित हुए हैं. इधर नगर पालिका और जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित करीब तीन सौ लोगों को राहत शिविर लाया गया है.

टिमरनी में बाढ़ जैसे हालात

तालाब में तब्दील हो गए कई वार्ड
लोगों ने बताया कि शनिवार शुबह अचानक बारिश हुई और दो घंटे के बाद नगर तालाब में तब्दील हो गया. नगर के वार्ड पूरी तरह जलमग्न हो गए. टिमरनी नदी भी उफान पर चल रही है, जिससे नदी के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे काफी नुकसान होना बताया गया है.

एसडीएम ने दिया मदद का भरोसा
टिमरनी एसडीएम अंकिता त्रिपाठी का कहना है जिन वार्डों में पानी भरा है उन वार्डों के करीब 3 सौ लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया गया है. होशंगाबाद रोड पर बने रिलायंस पेट्रोलपंप के मालिक को नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर नाले के निकासी मार्ग को ठीक करने को कहा गया है. एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों से नाले-नालियों की सफाई कराने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने संबंधी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details