मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उधर मुख्यमंत्री की सभा, इधर जंगल में लगी भीषण आग

जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के वनग्राम कायदा में जब प्रदेश के मुखिया कमलनाथ एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.उसी दौरान सभा स्थल से कुछ दूरी पर टेमागांव वनपरिक्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई.

जंगल में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 28, 2019, 11:18 PM IST

हरदा। जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के वनग्राम कायदा में जब प्रदेश के मुखिया कमलनाथ एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो उसी दौरान सभा स्थल से कुछ दूरी पर टेमागांव वनपरिक्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई. आग लगने से जंगल मे लगे सागौन के पेड़ भी आग की चपेट में आ गए.

भले ही वन विभाग के द्वारा जंगलों को बचाने के तमाम दावे किए जाते रहे हो लेकिन फिर भी जंगल मे हर साल आग की वजह से खासा नुकसान हो रहा है. जहां एक ओर जगह-जगह पौधरोपण कर करोड़ो रूपये खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जंगलो में लगने वाली आग से जंगल बर्बाद हो रहे हैं.


वन विभाग के डिप्टी रेंजर सुखलाल सोलंकी ने बताया कि राजाबरारी की बीट क्रमांक 359 में आग लगी है. विभाग के कर्मचारियों से सूचना मिलने पर यहां आकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. उनका कहना था कि सीएम की सभा में आने वाले किसी व्यक्ति ने बीड़ी सिगरेट पीने के दौरान जंगल मे आग छोड़ दी जिसकी वजह से यहां पर आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details