हरदा। कृषि विभाग ने बुधवार को हरदा सिटी कोतवाली में इंदौर की दिव्य ज्योति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित एरन पर FIR दर्ज कराई है. पिछले दिनों रूपीपरेटिया सहकारी समिति से उर्वरक निरीक्षक के द्वारा उर्वरक के 2 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था, जहां से जांच के दौरान लिए गए दोनों खाद के नमूने अमानक पाए गए है.
अमानक उर्वरक देने वाली कंपनी के खिलाफ FIR - मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित एरन
हरदा कृषि विभाग ने इंदौर की दिव्य ज्योति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित एरन पर FIR दर्ज कराई है.
अमानक उर्वरक देने वाली कंपनी के खिलाफ FIR
रूपीपरेटिया सहकारी समिति पर किसानों को गेहूं और चने की फसल में डालने के लिए इंदौर की दिव्य ज्योति एग्री टेक प्राइवेट लिमिटेड के उर्वरक उपलब्ध कराए जा रहे थे, जिसमें शिकायत आने के बाद कृषि विभाग ने जांच के लिए नमूने लिए थे.
कंपनी के द्वारा अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य को लेकर किसानों को अमानक उर्वरक बेची थी, जिस पर कृषि विभाग के द्वारा उर्वरक अधिनियम 1985 की खंड 19 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत FIRर दर्ज कराई गई है.