हरदा। जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के मुरलीखेड़ा गांव में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हो रहे झगड़े के दौरान गुस्से में आए पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहर दे दिया, साथ ही पिता ने भी जहर खा लिया. जिसके चलते मां अपने तीनों मासूम बच्चों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लेकर आई. वहीं पिता घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों बच्चों को भोपाल रेफर कर दिया है, जिसमें 2 साल के मासूम लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पति-पत्नी के झगड़े में पिता ने तीन मासूम बच्चों को दिया जहर, भोपाल में भर्ती
हरदा के रहटगांव थाना क्षेत्र के मुरलीखेड़ा गांव में पत्नी से किसी बात पर लड़ाई हो जाने के बाद पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को खाने में जहर दे दिया. घटना के बाद मां अपने बच्चों को 108 से जिला अस्पताल आई. जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखकर सभी को भोपाल रेफर कर दिया गया है.
रहटगांव थाना क्षेत्र के मुरली खेड़ा में रहने वाला आरोपी अपने परिवार के साथ रहता है. इस दौरान किसी बात को लेकर उसके द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट की गई. मारपीट के बाद पत्नी कहीं चली गई. इसके बाद आरोपी ने दो बेटियों और इकलौते बेटे को जलेबी में जहर मिलाकर खिला दिया. कुछ देर बाद वह भी मौके से फरार हो गया. उसके परिजनों के अनुसार घटना के बाद आरोपी रूप सिंह ने भी जहर का सेवन कर लिया है. लेकिन वहां से कहीं चला गया है.
एसआई सीताराम पटेल ने बताया कि गांव मुरली खेड़ा के रहने वाले आरोपी ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे को जहर दे दिया. घटना के बाद मां अपने बच्चों को 108 से जिला अस्पताल आई. जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखकर सभी को भोपाल रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर अपराध कायम कर लिया गया है.