मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूंग खरीदी सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान - Farmer delegation

हरदा जिले में किसानों ने समर्थन मुल्य पर खरीदी नहीं होने के चलते अनिश्चिताकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसे लेकर किसानों ने सरकार की सदबुद्धी के लिए हवन भी किया है.

Farmers sitting on indefinite dharna, including procurement of moong
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

By

Published : Jul 29, 2020, 7:05 PM IST

हरदा। जिले के किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी नहीं होने के चलते सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर सरकार को कई बार अवगत कराया गया. यहां तक की कृषि मंत्री से भी किसान प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर मांग की थी. इसके बावजूद अभी तक मूंग की खरीदी शुरू नहीं हुई है. इसे लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार की सदबुद्धि के लिए यज्ञ भी किया.

किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा समर्थन मुल्य पर खरीदी नहीं करने के चलते कम दामों में मजबूर किसानों को विक्रय करना पड़ रहा है. जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू किया है.

बता दें कि जिले के किसानों ने करीब 82 हजार हेक्टेयर में मूंग की फसल बोई थी, जिसे कोरोन काल के बावजूद किसानों ने कड़ी मेहनत कर बंपर उत्पादन किया है. लेकिन खरीदी नहीं होने के चलते अब किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने इसी के साथ अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details