मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MSP के लिए सड़कों पर उतरेंगे किसान! कक्का जी बोले-14 जनवरी को बनेगी रणनीति, PM से सवाल पूछने का किसानों को हक - किसान नेता शिवकुमार शर्मा का मोदी शिवराज पर हमला हरदा

MSP को लेकर देश में एक और बड़ा आंदोलन होगा. ये कहना है किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्का जी का. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र और राज्य सरकारें दोनों ही किसानों की परवाह नहीं करते. (shivkumar sharma Kakka ji Farmers movement for msp soon)

shivkumar sharma Kakka ji Farmers movement for msp soon
MSP के लिए सड़कों पर उतरेंगे किसान

By

Published : Jan 5, 2022, 8:02 PM IST

हरदा। MSP को लेकर देश में एक और बड़ा आंदोलन होगा.किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्का जी ने ये चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 14 जनवरी को किसान नेता बैठेंगे. कक्का जी ने किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी और शिवराज सिंह पर भी निशाना साधा.

MSP के लिए फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान

किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्का जी ने कहा कि MSP को लेकर एक बार बड़ा आंदोलन होगा. इसके लिए 14 जनवरी को किसान संगठन रणनीति बनाने के लिए मीटिंग करेंगे. कक्का जी ने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि जहां अन्य राज्यों में भूमि अधिग्रहण के बदले किसानों को चौगुना दाम दिया जा रहा है, वहीं मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सिर्फ दोगुना दाम दे रही है. (kakka g targets pm modi shivraj singh harda)

नकली खाद बीज का भंडार बना MP

कक्का जी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश नकली खाद बीज का केन्द्र बन गया है. यहां किसानों को कंपनियां नकली खाद बीज दे रही है. जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री किसानों के हितों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. किसानों को लाइन लग कर खाद लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है. जरूरत के समय किसानों को खाद बीज नहीं मिल रहा है.

पंजाब में मोदी की सुरक्षा में चूक! शिवराज बोले-हार के डर से कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति

PM से सवाल पूछने का किसानों को हक

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर मचे हंगामे पर कक्का जी ने कहा, कि किसान नेताओं ने बीती शाम जूम पर मीटिंग कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दूरी बनाए जाने का निर्णय लिया था . पीएम मोदी के काफिले को रोकने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि गांधीवादी तरीके से किसान पीएम से सवाल कर सकते हैं. किसानों को उनसे अपनी बात पूछने का पूरा अधिकार है. कक्का जी ने कहा कि लखीमपुर घटना को लेकर सरकार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा लेना चाहिए, लेकिन सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है. (kakka g on pm modi security breach in punjab)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details