मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा, सहकारी विपणन संस्था का लाइसेंस निलंबित - हरदा न्यूज

हरदा के सहकारी विपणन संस्था परिसर लंबा इंतजार करने बाद भी जब किसानों को खाद नहीं मिला, तो किसानों जमकर हंगामा कर किया.

Farmers' uproar
किसानों का हंगामा

By

Published : Dec 5, 2019, 12:01 AM IST

हरदा। जिल में कई दिनों से किसान यूरिया के लिए परेशान हैं. किसानों को सहकारी विपणन संस्था परिसर में लंबी कतार में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर किसानों ने विपणन संस्था परिसर में जमकर हंगामा मचाया. किसानों ने यूरिया की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को कृषि विभाग ने हरदा किसान सहकारी विपणन संस्था का उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिया है. उप संचालक सह उर्वरक अनुज्ञापन अधिकारी एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि आदेश 1985 के खंड 26 में गड़बड़ियां पाए जाने पर निलंबित करने की कार्रवाई की गई है.


एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि निरीक्षण प्रतिवेदन में पाया गया कि, संस्था के द्वारा किसानों को उर्वरक विक्रय का केश मेमो निर्धारित फार्म एम में नहीं दिया जा रहा है. वहीं विक्रय रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की गई है. जो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड 5 एवं खण्ड 35 बी का स्पष्ट उल्लंघन है. जिसके चलते लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details