मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: कृषि मंत्री के गृह जिले में यूरिया की किल्लत, फूटा किसानों का गुस्सा - farmers are not getting urea

हरदा में किसानों को एमपी एग्रो के गोदाम से यूरिया नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लिहाजा किसानों ने डिप्टी कलेक्टर राजनंदनी शर्मा को अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्या के समाधान की गुहार लगाई है.

Farmers protest
किसानों दिया धरना

By

Published : Nov 24, 2020, 5:51 PM IST

हरदा। हरदा में किसानों को एमपी एग्रो के गोदाम से यूरिया नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लिहाजा किसानों ने डिप्टी कलेक्टर राजनंदनी शर्मा को अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की गुहार लगाई है.

किसानों के द्वारा सुबह से ही लाइन में खड़े होकर यूरिया मिलने का इंतजार किया जाता है, बावजूद इसके यूरिया नहीं मिल पा रहा है.गौरतलब है कि, स्थानीय विधायक कमल पटेल वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री हैं. जिसके बाद भी उनके जिले के किसानों को यूरिया मिलने में परेशानी आ रही है.

किसानों दिया धरना

किसानों का कहना है कि, एमपी एग्रो के गोदाम में यूरिया की उपलब्धता होने के बाद भी उन्हें नही दी जा रही है. कृषि उपज मंडी के पास एमपी एग्रो के गोदाम में सुबह से ही जिले के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों किसानों ने धरना दिया. किसानों का कहना है कि, फिलहाल उन्हें फसल में यूरिया डालने की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन उन्हें सोसायटी में यूरिया नहीं मिल पा रहा है. वे नगदी में यूरिया लेने एमपी एग्रो के ऑफिस पहुंच रहे हैं. जहां पर किसानों को यूरिया नहीं दिया जा रहा है. किसानों ने अपनी इस मांग को एक आवेदन के रूप में डिप्टी कलेक्टर राजनंदनी शर्मा को सौंपा. जिस पर उन्होंने एमपी एग्रो के अधिकारियों से चर्चा कर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने की बात कही.

उधर एमपी एग्रो के कर्मचारियों का कहना है कि, उनके पास पीएसए मशीन में स्टाक दर्ज ना होने के कारण किसानों को यूरिया देने में देरी हुई है. हमारे द्वारा गोदाम में उपलब्ध यूरिया किसानों को वितरित किया जा रहा है, लेकिन जितने किसान यहां मौजूद हैं, उन सभी को आज स्टाक के मुताबिक यूरिया मिलपाना संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details