'सिकंदर' की अर्थी लिए गांव-गांव घूम रहा किसान, कर रहा ये अपील - भ्रष्टाचार खत्म करने किसान ने शुरू की मुहिम
जिले का एक किसान गांव-गांव जाकर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक कर रहा है. वह अपने साथ सिकंदर की प्रतीकात्मक अर्थी से लोगों को संदेश देता है.
भष्टाचार के खिलाफ किसान कर रहा लोगों को जागरुक
हरदा। कुछ बदलने का जुनून और जज्बा लिए एक किसान गांव-गांव जाता है. साथ में विश्व विजेता सिंकदर की अर्थी दिखाकर समाज को खाली हाथ जाने का संदेश देता है. ऐसा ही मामला सामने आया है, जिले के ग्राम देवतालाब का जहां एक किसान सुबह से गांव-गांव जाकर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करता है.
जिले के 572 गांवों में भ्रष्टाचार के खिलाफ संकल्प लिए सेवाराम रोज लोगों से एक रुपए लेकर उन्हें इस मुहिम से जुड़ने का संकल्प दिलाते हैं. ग्रामीण बड़ी संख्या में सेवाराम की इस मुहिम से जुड़ते हैं.