मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान पुत्र ने दाना-दाना जोड़कर बना दिया 'ग्रेन' के मोदी, बताया दुनिया का श्रेष्ठ नेता - portrait of prime minister

अन्नदाता के बेटे सतीश ने एक एक अन्न जोड़कर प्रधानमंत्री की तस्वीर उकेर डाली, साथ ही नरेंद्र मोदी के साहसी निर्णय पर आभार जताया है और पीएम मोदी को विश्व का श्रेष्ठतम लीडर बताया है.

grain modi
ग्रेन के मोदी

By

Published : May 21, 2020, 5:05 PM IST

Updated : May 21, 2020, 8:24 PM IST

हरदा। एक किसान के बेटे ने कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गए निर्णय और इस दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए बनाई गई योजनाओं से प्रभावित होकर अपने घर की छत पर ग्रेन आर्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की एक आकर्षक तस्वीर बनाई है. कुकरावद गांव निवासी किसान जगदीश गुर्जर के बेटे सतीश गुर्जर ने अपने घर की छत पर करीब 800 स्क्वेयर फीट में गेहूं, चने, चावल, काली तिल और सोयाबीन जैसे 11 अलग-अलग अनाजों से अपने परिवार वालों की मदद से पीएम मोदी की एक शानदार तस्वीर बनाई है. पेंटिंग में पीएम मोदी को विश्व का सबसे श्रेष्ठतम लीडर बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया है.

ग्रेन के मोदी

अन्नदाता और प्रधानमंत्री का आभार

सतीश ने बताया कि उसने अपने भाई और अन्य परिवार वालों की मदद से इस तस्वीर को 16 घंटों की मेहनत के बाद तैयार किया है और जो अनाज पीएम मोदी की तस्वीर बनाने में लगी है, वो जरूरतमंद परिवारों को बांट दिया जाएगा. उन्होंने कहा किसान दिन रात मेहनत कर अनाज उगाते हैं और इन विपरीत परिस्थिति में पीएम मोदी ने देश को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाने में अहम भूमिका निभाई है, इसलिए अनाज से नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर अन्नदाता और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

ऐसे बने ग्रेन के मोदी

सतीश पेंसिल आर्ट के कलाकार हैं और इंदौर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनका सारा सामान इंदौर में रह गया, जिसके बाद उन्हें ग्रेन आर्ट करने का आइडिया आया. इस तस्वीर को बनाने के पहले सतीश ने अपने घर की छत पर पेंसिल से ग्राफ बनाया, फिर स्केच बनाकर अनाज के एक-एक दाने को चिमटी से पकड़कर उस पर जमा दिया.

Last Updated : May 21, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details