हरदा।माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है. जिसमें प्रदेश के टॉप-10 सूची में हरदा जिले के 3 छात्रों को जगह मिली है, जिनमें वाणिज्य संकाय में सचिन पटवारे ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है. छात्रा कोयना जैन ने गणित संकाय में प्रदेश की मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है.
12th Result: हरदा में किसान के बेटे ने टॉप- 10 में बनाई जगह, सीए बनना चाहते हैं सचिन - 12वीं के टॉप-10 छात्र
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है. वाणिज्य संकाय में सचिन पटवारे ने 477 अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है.
सचिन
मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सचिन का कहना है कि, वो आगे चलकर सीए बनना चाहता हैं, उसने अपनी इस उपलब्धि श्रेय अपने माता- पिता और अपने शिक्षकों को दिया है.