मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा जिले में किए जा रहे थे शिक्षा विभाग आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर, पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट

हरदा जिले में लोक शिक्षण संचनालय आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

हरदा

By

Published : Nov 19, 2019, 11:48 PM IST

हरदा। जिले में लोक शिक्षण संचनालय आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सीएस टैगोर ने सिटी कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है जिले के शिक्षा विभाग के पत्रों में लोक शिक्षण संचनालय आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर किए जा रहे हैं.

ओएस महाजन, जिला शिक्षाधिकारी हरदा

किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिक्षा विभाग में लगातार फर्जी पत्र भेजे जा रहे है. एक पत्र में नगर की कन्या शाला की शिक्षिकाओं को कथित रूप से प्रताड़ित करने का हवाला देकर समय से स्कूल से छोड़े जाने एवं अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाओं को लेकर आदेश दिया गया था. जो जांच में गलत पाया गया था. जिससे शिक्षा विभाग की छवि खराब हुई थी.

भगवत सिंह विरदे, एसपी हरदा

मामले में हरदा जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. मामले में लोक संचनालय भोपाल से पत्र के सम्बंध में जानकारी लेने पर पता चला कि यह पत्र वहां से नहीं भेजे जा रहे हैं. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details