हरदा। पीलियाखाल मोहल्ले में रहने वाले 17 वर्षीय युवक ने फिल्मी अंदाज में लोगों को अपने एयरफोर्स (Indian Air Force) में अधिकारी पद पर चयनित होने को लेकर गुमराह किया है. इतना ही नहीं युवक के चयन होने की खुशी की बात सुनकर परिजनों और मोहल्ले में रहने वाले लोगों और दोस्तों ने तो जुलूस निकाल कर जश्न भी मनाया, लेकिन युवक के सेना में अधिकारी के रूप में चयन होने की जानकारी पूरी तरह से फर्जी निकली है. वहीं सिटी कोतवाली में अपने आप को एयरफोर्स में एंटी करप्शन ऑफिसर (Anti Corruption Officer) बताने वाले पिंकेश कैथवास के खिलाफ सिटी कोतवाली में शुक्रवार देर शाम एयरफोर्स के अधिकारियों (Air Force Officer) की शिकायत में एफआईआर दर्ज की गई है.
फर्जी ऑफिसर बनकर लोगों से खुद का करवाया था स्वागत
युवक ने बीते 3 अक्टूबर को शहर के प्रमुख मार्गों पर डीजे बजाते हुए एक जुलूस जिला प्रशासन की बिना अनुमति के निकाला था. जिसमें उसके युवक पिंकेश कैथवास के द्वारा स्वयं को चयनित होने पर एयरफोर्स में एंटी करप्शन ऑफिसर के पद पर चयन होने के बाद वर्दी धारणकर लोगों से अपना स्वागत कराया. उसके मोहल्ले के युवाओं ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक को अधिकारी के पद पर चयनित होने की खुशी को लेकर चंदा एकत्रित कर डीजे के साथ करीब करीब 50 से अधिक मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
एयरफोर्स में नहीं होता एंटी करप्शन ऑफिसर का कोई पद
वहीं शहर के मुख्य बाजार चौक पर स्थिति महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी पिंकेश कैथवास ने अपने साथ आये दो लोगों को सेना का अधिकारी बताते हुए माल्यार्पण किया. इतना ही नहीं युवक के चयन की खुशी में रेलवे स्टेशन पर जाकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने बधाई देकर उसका स्वागत भी किया. इस पूरे मामले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. जब यह मामला एयरफोर्स तक पहुंचा तो उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को एक पत्र भेजा. पत्र में बताया गया कि एयरफोर्स में एंटी करप्शन ऑफिसर का कोई पद नहीं होता. इसके साथ ही सेना ने चयन को लेकर जांच करने की बात कही है.