हरदा।जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला अस्पताल का अब जल्द ही उन्नयन होगा. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने अस्पताल में 100 बेड और डॉक्टर के साथ-साथ अन्य नर्सिंग स्टाफ और वाहन चालकों की भर्ती करने के लिए स्वीकृति दी है. इसके बाद अब हरदा जिला अस्पताल में बेड्स की कुल संख्या 200 हो जाएगी. वहीं खाली पदों में नियुक्ति होने से स्टाफ भी पर्याप्त हो जाएगा, जिसका लाभ जनता को मिलेगा.
100 बेड बढ़ेंगे, 51 पदों पर भर्ती होगी जिला अस्पताल में विदाई समारोह का आयोजन, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जिला अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पताल में रिक्त पड़े स्त्री रोग, दंत रोग, शिशु रोग सहित अन्य रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि पदों पर भर्ती होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा. स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री कमल पटेल ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा जिला अस्पताल में 100 बेड बढ़ाने और 51 खाली पदों पर नई भर्ती की स्वीकृति मिल गई है. कमल पटेल ने बताया कि जिला अस्पताल को शासन और जन सहयोग से सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाया जाएगा ताकि मरीजों को उपचार के लिए बाहर रेफर ना करना पड़े. जिला अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.