मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदाः ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन, कलेक्टर ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित - मध्य प्रदेश

हरदा जिले में आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल शिविर प्रशिक्षण का समापन किया गया. 23 अप्रैल से चल रहे इस खेल प्रशिक्षण शिविर में हरदा जिले के अलग-अलग 47 सेंटरों के करीब 1700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

खिलाड़ियो को सम्मानित करते हरदा कलेक्टर

By

Published : May 28, 2019, 4:29 AM IST

हरदा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हरदा में आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल शिविर का समापन हो गया. 23 अप्रैल से आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में 16 खेलों की प्रतियोगिता रखी गई थी. जिसमें हरदा जिले के अलग-अलग 47 सेंटरों के करीब 1700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. समापन अवसर पर हरदा कलेक्टर एस विश्वनाथन ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें खेल सामग्री भी बांटी.

हरदा में आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

कलेक्टर एस विश्वनाथन ने खिलाड़ियों का जानकारी देते हुए कहा कि यदि आपको खेल में रुचि है तो आप बेशक इस फील्ड में भी अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि खेलों में बढ़ते स्कोप के कारण आज तरह-तरह के करियर ओर काम निकलकर सामने आ रहे हैं. जिसमें खिलाड़ी अपना करियर बना सकते हैं.

शिविर के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने वाले कोच का कलेक्टर विश्वनाथन ने सम्मान भी किया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट के साथ सभी प्रशिक्षकों को ट्रैक सूट भी दिए गए. कार्यक्रम में हरदा जिले से मैरिट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. जबकि कलेक्टर के निर्देश पर समर कैंप के दौरान मिले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें मध्य प्रदेश एकेडमी में भेजे जाने के निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details