मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में कोरोना के आठ नए पॉजिटिव केस, एक्टिव केस की संख्या हुई 16

स्वास्थ्य विभाग ने हरदा से 70 लोगों के सैंपल एम्स भोपाल में जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह कोरोना की चपेट में दो परिवारों के 15 सदस्यों सहित कुल 16 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.

corona in Harda
हरदा में कोरोना

By

Published : Jun 14, 2020, 4:28 PM IST

हरदा:पूरे लॉकडाउन के दौरान हरदा जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं था, लेकिन अनलॉक होने के साथ ही मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो कि पूरे शहर के लिए चिंता का विषय है. रविवार को मानपुरा क्षेत्र से आठ नए मरीज मिले हैं, जिनमें 3 पुरुष, चार महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं.

हरदा में कोरोना के आठ नए पॉजिटिव केस,

प्रशासन ने हरदा के मानपुरा और श्री धाम कॉलोनी को कंटनमेंट एरिया बनाया है, यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सर्वे कर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है. हरदा के मानपुरा में रहने वाला व्यक्ति संक्रमित पाया गया और वह खंडवा जिले में किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां से वह संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद उसी के परिवार के सात सदस्य सहित और एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरदा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भेजे गए 70 सैंपल में से 62 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नागवंशी ने बताया कि सभी मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है, वहीं 16 एक्टिव मरीजों में से एक युवक का इलाज भोपाल में चल रहा है, उन्होंने बताया कि सभी का स्वास्थ्य ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details