हरदा। जिले में हर साल बारिश के दिनों में अलग-अलग वार्डों में नाले-नालियों की साफ-सफाई न होने की वजह से लोगों के घरों में पानी भर जाता है. नगर के कुछ वार्डों में नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी की वजह से रहवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां न कचरा उठाने वाला आता है और न ही कोई साफ सफाई के लिए आता है.
बारिश के दौरान घरों में भर जाता है नालियों का पानी, आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई - नगर पालिका
जिले में हर साल बारिश के दिनों में अलग-अलग वार्डों में नाले-नालियों की साफ-सफाई न होने की वजह से लोगों के घरों में पानी भर जाता है. नगर के कुछ वार्डों में नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी की वजह से रहवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
नगर के वार्ड नं 17 में साफ-सफाई को लेकर काफी समस्या है. नाले-नालियों में साफ-सफाई नहीं होती. यहां पर वार्ड पार्षद चुनाव जीतने के बाद कभी भी वार्डवासियों की समस्याओं को सुनने नही आए. इसी तरह श्याम नगर कालोनी, पेरासिटी कालोनी, नर्मदा कालोनी, सकुर कालोनी में भी हर साल यह समस्या आती है लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अब तक इस समस्या के निदान के लिए कोई प्रयास नहीं किया.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां कोई भी साफ-सफाई नहीं है. आवेदन देने के बाद भी कोई नहीं सुन रहा. नाली का सारा पानी घर में घुस जाता है. न कचरा उठाने वाले आते हैं न नाली साफ करने वाले आते हैं. बारिश के मौसम में यहां लोगों के घरों तक पानी भर जाता है.
वहीं नगर पालिका सीएमओ दिनेश मिश्रा का कहना है कि हमारे द्वारा बारिश के पहले नगर के सभी वार्डो में विशेष सफाई अभियान के तहत लगभग 75 प्रतिशत नाले और नालियों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं वार्ड 17 के जिस क्षेत्र में इस प्रकार की समस्या आती है उसे हल कराने के लिए भी हम वहां जाकर सफाई व्यवस्था करा देंगे.