मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन से गिरने पर युवक का कटा पैर, डॉयल 100 के चालक ने फरिश्ता बनकर बचाई जान

डॉयल 100 के चालक एक युवक के लिए फरिश्ता बन गया और उसे अस्पताल तक पहुंचाया. ड्राईवर ने घायल युवक को अपने कंधे पर उठाया और करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय करने बाद कार की मदद से उसे हॉस्पिटल भेजा.

driver-of-dail-100-save-a-boy-in-harda
पुलिस वाहन चालक नर्मदा प्रसाद

By

Published : Dec 25, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 8:16 AM IST

हरदा। डॉयल 100 गाड़ी चालक एक युवक के लिए उस समय फरिश्ता बन गया, जब वो कटे पैर के साथ ट्रेन की पटरी पर पड़ा हुआ था. घायल को डॉयल 100 के ड्राईवर ने अपने कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जीप में बैठाया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जिससे युवक की जान बच गई. घायल की पहचान किशोर के रुप में की गई है.

डॉयल 100 के चालक ने युवक की बचाई जान

क्या था मामला?

किशोर, भोपाल से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से हरदा आ रहा था. लेकिन उसका स्टॉपेज न होने की वजह से वो मसनगांव और भिरंगी के बीच झोला गेट के पास ट्रेन से कूद गया. जिसमें उसका दायां पैर कट गया. हादसे की जानकारी डॉयल 100 के ड्राईवर नर्मदा प्रसाद को मिली, लेकिन घटना स्थल तक कार से पहुंचा संभव नहीं था. जिसके चलते नर्मदा प्रसाद कार को पुल पर छोड़ पैदल ही घायल के पास पहुंचा. जहां उसने देखा कि युवक की एक टांग कट गई है. नर्मदा प्रसाद ने युवक को कंधे पर उठाया और करीब आधे किलोमीटर तक चलते हुए कार में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Last Updated : Dec 26, 2019, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details