हरदा । लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए जोधपुर के युवक को प्रेम जाल में फंसा कर लाखों की ठगी करने के मामले में नया मोड आ गया है. आरोपी सिद्धार्थ ने संजना बनकर जिस लड़की का फोटो अपलोड कर जोधपुर के युवक को अपने प्यार में दिवाना बनाया था, अब उस संजना के पिता ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
संजना के पिता ने सिद्धार्थ के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, फोन कॉल का दिलचस्प मामला - ड्रीम गर्ल संजना
आरोपी सिद्धार्थ ने संजना बनकर जिस लड़की का फोटो अपलोड कर जोधपुर के युवक को अपने प्यार में दिवाना बनाया था, अब उस संजना के पिता ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित युवक
खास बात ये है कि संजना, हरदा जिले की रहने वाली ही निकली. लेकिन उस युवती को ये नहीं मामूल था कि आरोपी सिद्धार्थ उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर रवि नाम के युवक को अपने जाल में फंसा कर ठगी कर रहा है. इस वजह से अब असली संजना के पिता ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ शिकायत की है.
Last Updated : Dec 24, 2019, 8:30 PM IST