मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित - डॉक्टर्स डे

डॉक्टर्स डे के मौके पर जिला अस्पताल में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि सभी डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है.

Doctors honored by giving citation on Doctors Day
डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

By

Published : Jul 1, 2020, 8:59 PM IST

हरदा। हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में डॉक्टर्स डे पर उन डॉक्टरों को सलाम है, जिन्होंने अपने प्राणों से पहले कोरोना संक्रमित मरीजों के जीवन बचाने को प्राथमिकता दी है. इस भयानक बीमारी से लोगों की बचाने के लिए डॉक्टर ही अग्रित पंक्ति पर खड़े हैं. यही वजह है कि हरदा में डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कोरोना महामारी के समय में चिकित्सकों द्वारा दी गई सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरे विश्व में डॉक्टर्स ने जो काम किया है, उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है. धन्यवाद और थैंक यू जैसे शब्द इन सेवाओं के सामने बहुत छोटे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जिले में कोरोना संक्रमित मरीज जल्दी ठीक होकर वापस अपने घर लौट रहे हैं. यह डॉक्टर्स और मेडिकल टीम की मेहनत का ही नतीजा है. उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि आप सभी इसी तरह अपना कर्तव्य निभाते रहें.

इस मौके पर कलेक्टर ने सभी को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं भी दीं. जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने कहा कि धरती पर चिकित्सकों का दर्जा भगवान के समान है. वहीं है जो भगवान के तौर पर बिना जान की परवाह किए बगैर लोगों को वैश्विक बीमारी से बचा रहे हैं.

इस अवसर पर कलेक्टर और सीईओ द्वारा जिला अस्पताल के चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी, सिविल सर्जन डॉक्टर शिरीष रघुवंशी, जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details