हरदा। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. दोनों पैरों से एक दिव्यांग ने कलेक्टर को कार में बैठाकर ग्राउंड के चक्कर भी लगाए. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के अलग-अलग गांवों से आए दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.
दिव्यांगों ने दिखाया हौसला इस मौके पर कलेक्टर एस विश्वनाथन ने कहा कि समाज की ही कमी रहती है जो अपने आसपास के दिव्यांगों की खूबियों को पहचान नहीं पाते. ईश्वर ने भले ही उन्हें किसी एक चीज की कमी रखी हो लेकिन उसमें कोई एक विशेषता ज्यादा दी जाती है.
दिव्यांग ने कार से कलेक्टर को कराई सैर
दोनों पैरों से दिव्यांग युवक जितेंद्र सेजकर ने कलेक्टर को कार में घुमाने की इच्छा जाहिर की, जिस पर उसके हौसले को देखते हुए कलेक्टर विश्वनाथ कार में बैठ गए और युवक ने अच्छे कार चालक की तरह ही कलेक्टर अगली सीट में बैठाकर पूरे स्टेडियम का एक राउंड लगाया.
हौसले और जज्बे को सलाम
दिव्यांग युवक जितेंद्र का कहना है हमारे दिव्यांग भाई बहन अपने आपको कमजोर और निराश समझते हैं. उन्हीं के हौसले को बुलंद करने के लिए आज कलेक्टर महोदय को कार में बैठाकर सैर कराया. इसके जरिए समाज को यही संदेश देना चाहता हूं कि दिव्यांग व्यक्ति को कोई ना नकारे हम किसी से कम नहीं हैं.