हरदा। कांग्रेस ने बीजेपी विधायक कमल सिंह पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि ने आम जनता से झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है.
कांग्रेसियों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया ये आरोप - Collector Guide Line
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि ने आम जनता से झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है.
कांगेस के पूर्व विधायक ने भाजपा विधायक कमल पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने निवास पर जनता दरबार लगाकर उक्त कीमती भूमि की लीज को समाप्त करने और वहां पर पीएम आवास योजना के मकान बनाने की बात करते हैं.
इस दौरान बीजेपी विधायक पर जनता की बजाय पैसे वाले लोगों के लिए काम करने का भी आरोप लगाया. अपनी सफाई पेश करते हुए बीजेपी विधायक कमल पटेल ने कहा कि कलेक्टर की गाइड लाइन के अनुसार करीब 24 करोड़ एवं बाजार मूल्य के अनुसार 100 करोड़ की भूमि पर जिस उद्देश्य को लेकर नगर पालिका से 20 सालों पहले जीनिंग का काम बंद कर दिया था.