छतरपुर। गौरिहार जनपद सीईओ को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी जनपद सीईओ रोड निर्माण के बिल पास करने की एवज में सचिव से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे.
10 हजार रुपए घूस लेते धराया जनपद सीईओ, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
छतरपुर के गौरिहार जनपद सीईओ को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है.
जानकारी के मुताबिक जयशंकर तिवारी ने सचिव और रॉबिन संस मिश्रा से रोड निर्माण के काम के बिल पास करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत सचिव ने सागर लोकायुक्त से की थी. सागर लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़ी की टीम ने छापेमारी कर गौरिहार जनपद सीईओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है.
कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस के अलावा सागर से आई लोकायुक्त की टीम भी मौजूद रही. लोकायुक्त टीम ने मौके से रिश्वत के 10 हजार रुपए बरामद किया है. जो रिश्वत के तौर पर मांगे गए थे.