मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नपाध्यक्ष पर हमले का प्रयास करने वाले युवक के पिता ने कहा, चार साल बाद भी नहीं मिला था पेमेंट - भुगताने को लेकर नपाध्यक्ष और ठेकेदार के बीच विवाद

सफाई काम करने वाले ठेकेदार अमिनेश यादव के बेटे साहिल यादव ने रॉड लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को धमकाने और जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कहकर गाली गलौज की थी, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित उनके चेंबर में मौजूद कर्मचारियों और पार्षदों के द्वारा ठेकेदार के पुत्र की जमकर पिटाई के माल मामले में ठेकेदार अमिनेश यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नगर पालिका के द्वारा उनसे सफाई कार्य कराए जाने के साथ-साथ का एक भुगतान 29 अगस्त 2016 होने की बात बताई.

Breaking News

By

Published : Dec 13, 2020, 8:51 PM IST

हरदा : नगर पालिका के द्वारा वर्ष 2016 में विरजाखेड़ी पंप हाउस पर कुओं की सफाई का निविदा जारी कर कराया गया था, लेकिन नगर पालिका के द्वारा जिस ठेकेदार से सफाई का काम कराए गया था, उसे पूरा भुगतान नहीं किया गया. इस बात से नाराज होकर सफाई काम करने वाले ठेकेदार अभिनेश यादव के बेटे साहिल यादव ने रॉड लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को धमकाने और जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कहकर गाली गलौज की थी, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित उनके चेंबर में मौजूद कर्मचारियों और पार्षदों के द्वारा ठेकेदार के पुत्र की जमकर पिटाई की थी. इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के पुत्र साहिल यादव को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और उनके छोटे पुत्र को भी जेल भेज दिया था.

ठेकेदार अभिनेश यादव
हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि जिस भुगतान को लेकर उक्त युवक के द्वारा उन पर हमले का प्रयास किया गया वह उनके कार्यकाल का नहीं है. वहीं नगर पालिका के द्वारा उक्त काम का पूर्ण भुगतान पूर्व में ही कर दिया गया है. अब नगर पालिका को ठेकेदार को कोई भुगतान करना शेष नहीं है. नगर पालिका अध्यक्ष ने उनके साथ हुई, घटना को साजिश करार देते हुए अपनी जान को खतरा बताया था. उधर नगर पालिका के जल वितरण शाखा प्रभारी राजेंद्र पाराशर का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा जितनी राशि का काम उक्त ठेकेदार से कराया गया था. उसका भुगतान कर दिया गया है, अब कोई बकाया भुगतान नहीं है.


इस पूरे मामले को लेकर सफाई का काम करने वाले ठेकेदार अवनीश यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नगर पालिका के द्वारा उनसे सफाई कार्य कराए जाने के साथ-साथ का एक भुगतान 29 अगस्त 2016 होने की बात बताई. वहीं शेष भुगतान के लिए सीएमओ शहीद नगर पालिका अध्यक्ष लगातार निवेदन करने को लेकर भी कहा गया. लेकिन उनका भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. ठेकेदार यादव का कहना है कि जिन लोगों ने उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की है. पुलिस को उन सभी के खिलाफ भी मामला दर्ज करना चाहिए. उधर युवा यादव महासभा ने इस मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पर केस दर्ज करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details