मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण घोटाला! बोले दिग्विजय सिंह- राम मंदिर न्यास हो भंग, रामालय ट्रस्ट की देखरेख में बने मंदिर - Former CM Digvijay Singh

प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि राम मंदिर न्यास को भंग कर रामालय ट्रस्ट की देखरेख में राम मंदिर का निर्माण किया जाए.

digvijay-singh-demanded-dissolution-of-ram-mandir-trust
रामालय ट्रस्ट की देखरेख में हो राम मंदिर निर्माण

By

Published : Jun 20, 2021, 7:51 AM IST

हरदा।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एकनाथ अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए देर शाम हरदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेता के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.

रामालय ट्रस्ट की देखरेख में हो राम मंदिर निर्माण

इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए. भाजपा पर आम जनता के बजाय उद्योगपतियों का ख्याल रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में देश की जनता ने राम मंदिर निर्माण के लिए 140 करोड़ रुपये का दान दिया था. इसका आज तक कोई साथ देने वाला नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि जो जमीन फरवरी में 200000 रुपए में खरीदी गई थी, उसी स्थल को मंदिर न्यास के द्वारा ढाई करोड़ रुपए में खरीदा गया हैं.

रेत माफिया के डॉन हैं CM शिवराज सिंह चौहान- दिग्विजय सिंह


राम मंदिर न्यास को भंग करने की मांग


उन्होंने सरकार से राम मंदिर न्यास को भंग करने की मांग करते हुए कहा कि हिंदू धर्म के धर्माचार्य, चारों शंकराचार्य, रामानंदी संप्रदाय के प्रमुख और निर्मोही अखाड़ा से राय लेकर रामालय ट्रस्ट का गठन किया गया था. नरसिम्हा राव के मार्गदर्शन में राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए. दुनिया में पीएम मोदी की लोकप्रियता के बारे में उन्होंने कहा कि पैसे देकर कोई भी सर्वे किया जा सकता है. वहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को झूठा करार दिया.

दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार से कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से कुछ लोगों को फायदा हुआ हैं. बाकी को नुकसान हुआ है. कोरोना काल में बढ़ती महंगाई के चलते हर वर्ग का इंसान परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details