हरदा। चैत्रीय नवरात्रि के प्रारंभ होने से पहले हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी के घाटों पर पहुंचकर स्नान करते हैं, वहीं भूतड़ी अमावस्या के मौके पर तो नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालु का तांता लग जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के कारण प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे इस साल नर्मदा के तट पर न पहुंचे. इसके लिए लगातार कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है.
भूतड़ी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को नर्मदा तट पर नहीं पहुंचने की अपील - Bhootri Amavasya
कोरोना का कहर अब धार्मिक अनुष्ठानों पर भी पड़ने लगा है, इसी कारण हरदा प्रशासन अब श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है की भूतड़ी आमावस्या पर वो नर्मदा तट पर न आएं.
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आमजनों से अपील की है कि वे आगामी 24 और 25 मार्च को भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर जिले के हंडिया और दूसरी जगहों पर नर्मदा घाटों पर स्नान के लिए एकत्रित न हो. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं. हम सभी के लिए अत्यंत सावधानी बरतना आवश्यक है. इसके लिए यह जरूरी है कि कहीं पर भी अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हो.
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इस संबंध में सभी एसडीएम, सीईओ जनपद और सीएमओ को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अमले के माध्यम से अपने क्षेत्रों में मुनादी करवाकर लोगों को जागरूक करें. साथ ही जिले में लगाई गई धारा 144 का पालन करवाना सुनिश्चित करें.