हरदा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के ने जिले में 16 से 26 अप्रैल तक 10 दिनों का कोरोना कर्फ्यू जारी किया गया है. इस दौरान दूध, सब्जी, किराना एवं फल की दुकानों को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खोलने की अनुमति है. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
हरदा में 10 दिन का लगा कोरोना कर्फ्यू. घरों से बाहर निकल रहे लोग
कोरोना कर्फ्यू के बावजूद घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को यातायात पुलिस के द्वारा घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं सड़क पर घूम रहे लोग तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आ रहे हैं. यातायात पुलिस शहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेड लगाये हुए हैं. पुलिस पूछताछ के बाद ही लोगों को शहर में घुसने दे रही है.
बाजार में उमड़ रही भीड़
कोरोना कर्फ्यू के आदेश के बाद हरदा के मुख्य बाजारों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. जहां लोगों ने सोशल सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर खरीदारी की. हालांकि प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बार-बार अपील की. बाजार में खरीदारी के लिए वाहनों की लंबी लाइनें लगी थीं. बता दें कि हरदा में कोरोना संक्रमण के चलते बीते तीन दिनों में 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि प्रशासन के द्वारा इन आंकड़ों को छिपाया जा रहा है. यात्रा थाना प्रभारी वर्षा गौर ने अपने स्टाफ के साथ लोगों को समझाई देकर घरों में रहने की अपील की है
हरदा में 16 से 26 अप्रैल तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, बैठक में लिया निर्णय
जिले में अब तक 2574 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 54 लोगों की मौत हो गई है. जिले में कुल 145 एक्टिव केस हैं. टिमरनी विधानसभा के भाजपा विधायक संजय शाह ने ट्विटर पर कोरना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है. साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है.