मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा जिला मुख्यालय पर सर्दी-भूख से विक्षिप्त युवक की मौत

हरदा जिला मुख्यालय पर पोस्ट ऑफिस के नजदीक तेज ठंड और भूख के चलते मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की मौत हो गई.

deranged death in harda due to severe cold and hunger
शीत का कहर जारी

By

Published : Dec 30, 2019, 11:49 AM IST

हरदा।शहर में पोस्ट ऑफिस के नजदीक तेज ठंड और भूख के चलते मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हरदा जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

शीत का कहर जारी

शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर पंकज राठौर का कहना है कि युवक शरीरिक रूप से कमजोर था. भोजन नहीं करने और तेज ठंड की वजह से मौत होने की आशंका है. मृतक का पेट खाली था. उसका शरीर पूरी तरह से अकड़ा हुआ था, लेकिन मौत का स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट आने को बाद ही हो पाएगा.

बताया जा रहा है कि मृतक बीते 6 महीने से इस क्षेत्र में घूमा करता था, जहां पर खाली जगह मिलती थी, वहीं पर सो जाता था. स्थानीय लोग उसे खाना दे दिया करते थे, लेकिन कुछ दिनों से वह इलाके में कम ही नजर आता था, बढ़ती ठंड में उसके पास कोई अशियाना नहीं था, जिसकी वजह से वह आसमान की चादर ओढ़ के सो जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details