मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RSS कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, संघ के पूर्व प्रचारक के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेने की मांग - Former RSS pracharak Chetan Bhargava

गुना जिले के आरोन में RSS के पूर्व प्रचारक चेतन भार्गव के खिलाफ FIR दर्ज करने के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े युवाओं ने तहसीलदार विंकी सिहमारे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. चेतन के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेने की मांग की गई है.

Demand to withdraw FIR lodged against former RSS pracharak in harda
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 3, 2020, 7:18 PM IST

हरदा। जिले में RSS से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग गुना जिले के आरोन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक चेतन भार्गव के खिलाफ FIR किए जाने का विरोध कर रहे थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े युवाओं ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध जताते हुए FIR वापस लेने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने तहसीलदार विंकी सिहमारे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

संघ कार्यकर्ताओं का कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान राजनीतिक नेताओं के द्वारा गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. साथ ही हजारों लोगों की भीड़ लेकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसकी जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि, संघ से जुड़े चेतन भार्गव के द्वारा दीन दुखियों की मदद और उन्हें सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर रहे थे. इसी दौरान आरोन थाना प्रभारी के द्वारा सृजन पूर्वक विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर चेतन भार्गव और उनके साथियों पर दर्ज किए गए मामले वापस लेने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details