मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान बस स्टैंड पर बन्द दुकानों का किराया माफ करने की मांग - नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड

हरदा जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड के दुकानदारों ने नगर पालिका अध्यक्ष से कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बन्द रहीं दुकानों का किराया माफ करने की मांग की है. साथ ही बसों को बस स्टैंड से ही संचालित करने की मांग की गई है.

Demand for waiving fare of closed shops during lockdown
लॉकडाउन के दौरान बन्द दुकानों का किराया माफ करने की मांग

By

Published : Aug 26, 2020, 6:50 PM IST

हरदा। जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड पर संचालित दुकानदारों ने नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश जैन से लॉकडाउन के दौरान बंद दुकानों का किराया माफ करने की मांग की है. लॉकडाउन के दौरान बस स्टैंड पर बसों के आवागमन बंद होने से दुकानें भी पूरी तरह से बंद रही थीं. जिसके चलते दुकानदारों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

जिले के बस स्टैंड पर दुकानें संचालित करने वाले व्यापारियों को लॉकडाउन के दौरान अपना धंधा बदलकर सब्जी बेचने, हाथ ठेला चलाने को करने को मजबूर होना पड़ा था. जिससे वह अभी तक उभर नहीं पाए हैं. बस स्टैंड पर संचालित दुकानदारों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन से सभी दुकानों का लॉकडाउन की अवधि के दौरान का किराया माफ करने की मांग की गई है. साथ ही शहर केजीपी माल में संचालित एक अन्य बस स्टाफ को बंद करने के साथ ही सभी बसों को बस स्टैंड से ही संचालित किए जाने की मांग की है.

बस स्टैंड व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद व्यास ने बताया कि सभी व्यापारियों को लॉकडाउन के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लॉकडाउन हटने के बाद भी अब तक नियमित बसें न चलने से उनका पूरा व्यवसाय ठप पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका को इस अवधि का किराया माफ करना चाहिए. साथ ही यादव बस का संचालन जीपी माल से किया जा रहा है. उसे भी बस स्टैंड से ही शुरुकर आ जाना चाहिए ताकि यहां संचालित दुकानदारों का व्यवसाय चलता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details