हरदा।समर्थन मूल्य पर गेहूं और चने की खरीदी का सिलसिला जारी है. खरीदी केंद्रों पर उपज की तुलाई का काम जारी है, लेकिन चना किसानों को अपनी उपज के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. सहकारिता विभाग के एआरसीएस अखिलेश चौहान ने बताया कि, अभी तक हरदा से 40 हजार क्विंटल चना खरीदा जा चुका है और बाकी खरीदा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, चना खरीदी का लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा.
हरदा: चना खरीदी की धीमी रफ्तार के किसान परेशान, जताई नाराजगी - Lockdown
हरदा में चना खरीदी की रफ्तार धीमी चल रही है. सहकारिता विभाग ने जिले में कुल 14 खरीदी केंद्र बनाए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अब तक करीब 40 हजार क्विंटल चना खरीदा जा चुका है, लेकिन किसान खरीदी की प्रक्रिया से खुश नहीं हैं.
![हरदा: चना खरीदी की धीमी रफ्तार के किसान परेशान, जताई नाराजगी Delay in purchase of gram from the administration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7265858-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
प्रशासन की ओर से चना खरीदी में देरी
चना किसानों को नहीं मिला खरीदी का भुगतान
जबकि हरदा के 38 हजार 217 गेहूं किसानों को समर्थन मूल्य 1 हजार 925 पूर्व प्रति क्विंटल के हिसाब से अब तक 617.62 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. किसानों से खरीदे गए गेहूं के गोदाम में पहुंचने के बाद सीधे खातों में राशि जमा की जा रही है.
सहकारिता विभाग के एआरसीएस अखिलेश चौहान ने बताया कि, जिले में चना खरीदी के लिए पहले 13 केंद्र बनाए गए थे, बाद में एक केंद्र और बनाया गया है जहां अब तक करीब 40 हजार क्विंटल चना खरीदा जा चुका है.