मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता की अर्थी को कंधा देकर बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, मुखाग्नि भी दी - betiyo ne di mukhagni

हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ले निवासी 41 वर्षीय रवि शर्मा की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक की बेटियों ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ साहसिक कदम उठाते हुए पिता की अर्थी को कंधा देकर मुखाग्नि दी.

बेटियों ने किया पिता का अंतिम संस्कार

By

Published : Oct 6, 2019, 12:45 AM IST

हरदा। शहर के खेड़ीपुरा मोहल्ले में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जिसे देख लोगों की आंखे भर आईं. शनिवार दोपहर 41 वर्षीय रवि शर्मा की बिमारी के चलते मौत हो गई थी. मृतक रवि की दो बेटियां हैं, जिन्होंने पिता की मौत के बाद बेटे का फर्ज अदा करते हुए न सिर्फ पिता की अर्थी को कंधा दिया, बल्कि रवि की बड़ी बेटी ने मुखाग्नि भी दी.

बेटियों ने किया पिता का अंतिम संस्कार

हरदा के वार्ड नं 6 के खेड़ीपुरा मोहल्ले में रहने किसान रवि शर्मा उम्र 41 बीते कुछ दिनों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. शनिवार दोपहर बेटियों के साथ बाजार से घर लौटते वक्त दर्द उठा. जिससे परेशान बेटियां रवि को डॉक्टर के पास ले गईं, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

मौत के बाद मृतक की बेटियां सुप्रिया और प्रथा ने अपने हाथों पिता का अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की, जिसे ग्रामीणों और समाज के लोगों ने सहमति देकर बेटे और बेटी के अंतर को मिटा दिया. जिसके बाद बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देते हुए मुक्तिधाम गई और पिता को मुखाग्नि दी.

मृतक रवि शर्मा की दो बेटियां ही हैं, जो अपने पिता को कभी भी बेटे की कमी महसूस नहीं होने देती थीं. पिता के निधन पर बेटियों ने सामाज की कुरीतियों के खिलाफ सहासिक कदम उठाते हुए मुक्तिधाम कर गई और बेटे होने का फर्ज निभाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details