हरदा। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन के सीएसओ और भोपाल रेल मंडल के एडीआरएम आर एस राजपूत ने आज इटारसी से लेकर हरदा रेलवे स्टेशन तक रेलवे की सुरक्षा, साफ सफाई, रंगाई, पुताई समेत दूसरी व्यस्थाओं को लेकर रेलवे के अलग अलग विभागों से जुड़े अधिकारियों के साथ इटारसी,बानापुरा,टिमरनी,चारखेड़ा एवं हरदा के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
रेलवे की सुरक्षा को लेकर CSO व ADRM ने किया, हरदा स्टेशन का निरीक्षण - भोपाल रेल मंडल के एडीआरएम
हरदा में पश्चिम मध्य रेल सीएसओ और भोपाल रेल मंडल के एडीआरएम आर एस राजपूत ने आज इटारसी से लेकर हरदा रेलवे स्टेशन तक रेलवे की सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैक पर बनने वाले पुल के अलावा रिले रूम,टीआरडी कार्यालय का भी निरीक्षण किया.
![रेलवे की सुरक्षा को लेकर CSO व ADRM ने किया, हरदा स्टेशन का निरीक्षण harda news,CSO and ADRM inspected,Harda station,पश्चिम मध्य रेल ,भोपाल रेल मंडल के एडीआरएम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5217932-thumbnail-3x2-img.jpg)
निरीक्षण के दौरान चारखेड़ा स्टेशन पर एक गैंगमेन के पास के फस्ट एड बॉक्स में विभाग के द्वारा दी जाने वाली दवाई के रैपर एक्सपायरी डेट मिलने को लेकर नाराजगी भी जताई है, उन्होंने इस मामले को जांच करने की बात कही है.
रेल मंडल के एडीआरएम आर एस राजपूत ने बताया कि हर साल एक सेक्शन का वार्षिक ऑडिट टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाता है. जिसमें रेलवे से जुड़े सभी 16 विभागों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी रहते है. निरीक्षण के दौरान सभी जगह ट्रेक मेंटेनेंस नार्मल से भी ऊपर मिले है और कही कोई खामी नजर नहीं आई.