हरदा। शहर के बस स्टैंड की जमीन पर लगने वाले पटाखा बाजार में व्यापारियों ने जांच के नाम पर परेशान करने का हंगामा कर विरोध जताते हुए कुछ देर के लिए दुकानों को बंद कर दिया. साथ ही फुटकर व्यापारियों ने खुले आम प्रशासन पर जांच के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया.
प्रशासन की जांच से भड़के पटाखा व्यापारी, दुकानों को बंद कर जताया विरोध
हरदा के बस स्टैंड की जमीन पर लगने वाले पटाखा बाजार में फुटकर व्यापार करने वाले व्यवसायी ने प्रशासन के बार-बार जांच किए जाने से नाराज होकर भड़क उठे और विरोध प्रदर्शन किया.
दुकानदारों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम एचएस चौधरी ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाइश देकर व्यापार करने को कहा गया. जिसके बाद बाजार फिर से चालू हो गया. व्यापारियों का कहना है कि बारिश की वजह से बाजार में ग्राहकी नहीं हो पा रही है. वहीं लाखों रुपये लगाकर शुरू किए गए व्यापार में मुनाफा नहीं हो पा रहा है और प्रशासन द्वारा बार-बार जांच कर परेशान किया जा रहा है.
एसडीएम चौधरी ने बताया कि उन्हें दूसरे के लाइसेंस पर अन्य लोगों के द्वारा व्यापार करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनके लाइसेंस की जांच की जिनमें कुछ लोगों के बाद विपरीत जानकारी मिली थी. वहीं जिनके पास कोई खामियां पाई गई थी उनके लाइसेंस लेकर उन्हें रसीद देकर व्यवसाय करने को कहा गया था. जिनमें खामियां मिली हैं उनके खिलाफ बाद में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.