मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षद के पति की गुंडागर्दी, नगर परिषद कर्मचारी को ऑन ड्यूटी जड़ा थप्पड़

पार्षद पति ने अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर ऐसा किया, जिसके बाद घटना से नाराज कर्मचारियों ने सीएमओ के साथ छीपाबड़ थाने पहुंचकर पार्षद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

नगर परिषद कार्यालय हरदा

By

Published : Jul 5, 2019, 8:55 PM IST

हरदा। जिले की खिरकिया नगर परिषद में वार्ड नं 5 की महिला पार्षद के पति ने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. पार्षद पति ने अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर ऐसा किया, जिसके बाद घटना से नाराज कर्मचारियों ने सीएमओ के साथ छीपाबड़ थाने पहुंचकर पार्षद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कांग्रेस पार्षद पति सुशील ओसवाल पर मामला दर्ज कर लिया है.

कांग्रेस पार्षद के पति की गुंडागर्दी, नगर परिषद कर्मचारी को ऑन ड्यूटी जड़ा थप्पड़
खिरकिया नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान कांग्रेस पार्षद संगीता ओसवाल के पति सुशील ओसवाल ने नगर परिषद पंहुचकर नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी आरके पासी के साथ झूमाझटकी करते हुए थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने छीपाबड़ थाने पहुंचकर पार्षद पति के खिलाफ मामला दर्ज कराकर नारेबाजी की. सीएमओ आत्माराम सावरे ने बताया कि जब वे अपने चेंबर में बैठे थे, इस दौरान अचानक से महिला पार्षद के पति ने हमारे कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगे.नगर परिषद की अध्यक्ष यशोदा पाटिल ने कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वे नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ हैं. अध्यक्ष ने थाने में भी निष्पक्ष जांच के लिए पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details