हरदा।जिले में कोरोना से 6वीं मौत बुधवार को हुई है. शहर के वार्ड नं 7 निवासी 55 साल के एक व्यक्ति की हमीदिया भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं 3 मरीजों ने कोरोना को परास्त किया है, तो आज 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि बुधवार 22 जुलाई को कुल 8 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 4 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें पुलिस लाईन छोटी हरदा निवासी 32 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 2 टिमरनी निवासी 13 वर्षीय बालक, खेड़ीपुरा हरदा निवासी 23 वर्षीय पुरूष तथा ग्राम मोहनपुर निवासी 25 वर्षीय पुरूष शामिल हैं.
हरदा: चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 156 - हरदा में कोरोना
जिले में कोरोना से 6वीं मौत बुधवार को हुई है. शहर के वार्ड नं 7 निवासी 55 साल के एक व्यक्ति की हमीदिया भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं 3 मरीजों ने कोरोना को परास्त किया है तो आज 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है.
बुधवार को 103 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं अभी तक भेजे गए कुल 3286 में से 3063 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. 223 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 65 है, और कुल 85 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं साथ ही 6 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है. 4 हज़ार 616 व्यक्तियों को क्वॉरेंटीन किया गया है.
हरदा में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है. बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के कोविड केयर सेंटर से 3 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, इनमें ग्राम रेलवा निवासी 35 वर्षीय महिला, खेड़ीपुरा हरदा निवासी 55 वर्षीय पुरूष एवं कुंज बिहारी कालोनी हरदा निवासी 18 वर्षीय पुरूष शामिल हैं. सभी मरीज़ों को 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. साथ ही आवश्यक दवाएं भी प्रदान की गई है.