मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: धर्मगुरुओं ने लोगों से की अपने-अपने घरों में रहने की अपील

हरदा के सभी धर्म को मानने वाले धर्मगुरुओं ने भी पूरे विश्व में फैली इस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन के दिनों में अपने घरों में रहकर अपने आराध्य से पूरे देश और विश्व से इस महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

कोरोना का कहर
Corona virus

By

Published : Apr 3, 2020, 10:59 AM IST

हरदा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जिले में धारा 144 लागू कर आम लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर बार-बार अपील की जा रही है वहीं दूसरी ओर हरदा में धर्मगुरुओं ने भी पूरे विश्व में फैली इस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन के दिनों में अपने घरों में रहकर अपने आराध्य से पूरे देश और विश्व से इस महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

Corona virus

विश्वभर में कोराना वायरस फैलने की वजह से सभी मंदिर सूने नजर आ रहे हैं, मंदिरों में पुजारियों के द्वारा नियमित पूजा पाठ किया जा रहा है, लेकिन भक्तों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. हरदा के सिद्ध वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित मुरलीधर व्यास ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सभी परिवारों को शासन के द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में अपने इष्ट देवताओं और आराध्य देवता की पूजा अर्चना करते हुए इस महामारी को जल्द दूर करने की अपील की है.

वहीं नगर की जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद रिजवान मुफ्ती ने भी इस्लाम धर्म के मानने वाले सभी लोगों से अपने घरों में रहकर पांचों वक्त की नमाज पढ़कर देश की खुशहाली के लिए कामना करने की अपील की है.

नगर के गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के ज्ञानी जसप्रीत सिंह ने भी सभी नागरिकों से अपने अपने घरों में रहकर ही गुरु के अरदास करने की अपील की है उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए हमें ईश्वर से प्रार्थना करना भी बहुत जरूरी है ताकि ईश्वर इस महामारी से छुटकारा दिला सके. वहीं नगर के चर्च के फादर अजय त्यौफिल ने ईसाई धर्म के मानने वाले सभी लोगों से चर्च ना आने की अपील की है, उनका कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए हमें सोशल डिस्टेंस को अपनाना होगा. इसके साथ ही शासन और चिकित्सा विभाग के द्वारा बताई गई सभी बातों को अपनाना होगा ताकि जल्द से जल्द इस महामारी से पूरे देश को छुटकारा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details