हरदा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जिले में धारा 144 लागू कर आम लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर बार-बार अपील की जा रही है वहीं दूसरी ओर हरदा में धर्मगुरुओं ने भी पूरे विश्व में फैली इस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन के दिनों में अपने घरों में रहकर अपने आराध्य से पूरे देश और विश्व से इस महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.
विश्वभर में कोराना वायरस फैलने की वजह से सभी मंदिर सूने नजर आ रहे हैं, मंदिरों में पुजारियों के द्वारा नियमित पूजा पाठ किया जा रहा है, लेकिन भक्तों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. हरदा के सिद्ध वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित मुरलीधर व्यास ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सभी परिवारों को शासन के द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में अपने इष्ट देवताओं और आराध्य देवता की पूजा अर्चना करते हुए इस महामारी को जल्द दूर करने की अपील की है.