हरदा। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला क्राइसिस समिति की बैठक के दौरान जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 16 अप्रैल गुरुवार की शाम से लेकर 26 अप्रैल तक 10 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है. जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश की कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी वर्चुअल रूप से बैठक में हिस्सा लेकर जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जिले में पड़ने वाली जरूरत के मुताबिक पूर्ति कराए जाने का आश्वासन दिलाया. वहीं कोरोना से संक्रमित हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता ने भी जिले में कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील की है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना, सब्जी, दूध तथा बेकरी आइटम की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी.
जिले में 115 सक्रिय मरीज
बैठक में मौजूद सीएमएचओ डॉ. सुधीर जेसानी ने बताया कि हरदा में शहरी क्षेत्रों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके लिए जिला अस्पताल ओट निजी अस्पताल के अलावा भी मरीजों के उपचार के लिए बैड की जरूरत होगी. अतः जिले के सभी होस्टेस में भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है. जिले में फिलहाल 115 सक्रिय मरीज हैं.