हरदा। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पूरे प्रदेश में रविवार को 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 14930 हो गई है. इसके साथ ही हरदा शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसे लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अनलॉक 2.0 में मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.
कलेक्ट्रेट में कृषि मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में नगर के व्यापारियों और अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंगलवार, बुधवार को नगर पालिका सीमा में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें सभी जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. इस अवसर पर व्यापारी संघ के सदस्य सरगम जैन,चन्द्रू अग्रवाल आदि मौजूद रहे.
वहीं कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर आगामी मंगलवार और बुधवार को शहर की सीमा में लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. बाकी दिनों में सभी दुकानें रोजाना शाम सात बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं प्रत्येक शनिवार, रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा जाएगा. उन्होंने नागरिकों से बहुत ही आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकलने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.