मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानेगी सरकार तभी खत्म करेंगे हड़ताल, सात दिनों से धरने पर बैठे सहकारी कर्मचारी

जिले में सहकारी समितियों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक हड़ताल चलती रहेगी.

सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Aug 11, 2019, 12:54 PM IST

हरदा। जिले की कई सहकारी समितियों में कार्यरत 250 से अधिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्र्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके चलते सात दिनों से राशन दुकानें बंद हैं, जिससे चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है, दूसरी तरफ कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी.

सात दिनों से धरने पर बैठे सहकारी कर्मचारी
कर्मचारियों की मांग है कि सरकार को सहकारिता कर्मचारियों का जिला कैडर बनाना चाहिए. साथ ही सभी का वेतनमान निश्चित किया जाना चाहिए और ऋण माफी योजना के तहत जिन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, उसे वापस लेना चाहिए. जांच में अगर कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ हरदा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी का कहना है कि अब तक कोई भी वरिष्ठ अधिकारी नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details