मानेगी सरकार तभी खत्म करेंगे हड़ताल, सात दिनों से धरने पर बैठे सहकारी कर्मचारी
जिले में सहकारी समितियों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक हड़ताल चलती रहेगी.
सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल
हरदा। जिले की कई सहकारी समितियों में कार्यरत 250 से अधिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्र्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके चलते सात दिनों से राशन दुकानें बंद हैं, जिससे चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है, दूसरी तरफ कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी.